सहारनपुर, नवम्बर 8 -- मतदाता गहन पुनरीक्षण को लेकर शुक्रवार को बेहट में भाजपा द्वारा विधानसभा कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में प्रदेश के औद्योगिक विकास राज्यमंत्री जसवंत सैनी ने कहा कि मतदाता सूची का गहन पुनरीक्षण लोकतंत्र की जड़ों को मजबूत करने का कार्य है। प्रत्येक पात्र नागरिक का नाम मतदाता सूची में शामिल कराना हम सभी की जिम्मेदारी है। उन्होंने कहा कि भाजपा संगठन बूथ स्तर तक सक्रिय है और हर कार्यकर्ता को यह सुनिश्चित करना होगा कि कोई भी योग्य मतदाता छूटे नहीं। मंत्री जसवंत सैनी ने कहा कि पार्टी का लक्ष्य पारदर्शी और सटीक मतदाता सूची तैयार करना है ताकि आगामी विधानसभा चुनावों में अधिक से अधिक लोग मतदान कर सकें। पूर्व विधायक नरेश सैनी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में देश और प्रदेश ...