बगहा, सितम्बर 27 -- बगहा। मतदाता सूची के निर्माण, दावा व आपत्ति आदि कार्य में पारा विधिक स्वयंसेवक भी सहयोग करेंगे। इसके साथ ही विधिक सेवा से संबंधित पक्षकारों को चिन्हित कर अधिक से अधिक लाभ दिलाने का काम करेंगे। उक्त निर्देश अनुमंडल न्यायिक दंडाधिकारी सह सचिव अनुमंडल विधिक सेवा समिति आलोक कुमार चतुर्वेदी ने दी। वे पारा विधिक स्वयंसेवको को निर्देशित कर रहे थे। शुक्रवार को व्यवहार न्यायालय के कांफ्रेंस हॉल में एक प्रशिक्षण का आयोजन किया गया। उच्चतम न्यायालय के आदेश के आलोक में राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वावधान में प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकार बेतिया प्रजेश कुमार एवं एडीजे प्रथम रविरंजन के निर्देशानुसार पाराविधिक स्वयंसेवको का प्रशिक्षण आयोजित किया गया। प्रशिक्षक के रुप में अवर निर्वाचन पदाधि...