प्रयागराज, दिसम्बर 11 -- मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) के लिए प्रपत्र भरने और डिजिटाइज करने का आखिरी दिन गुरुवार को है। निर्वाचन आयोग ने इसकी तारीख को बढ़ाकर चार दिसंबर से 11 दिसंबर कर दिया था। बुधवार शाम तक जिले में 46 लाख 92 हजार 860 मतदाताओं में से 45 लाख 19 हजार 114 मतदाताओं के प्रपत्र डिजिटाइज हो गए थे। यानी आखिरी दिन गुरुवार को कुल एक लाख 73 हजार 746 मतदाताओं के प्रपत्र को डिजिटाइज करना होगा। बारा विधानसभा में 99.96 फीसदी प्रपत्र डिजिटाइज हो चुके हैं। वहीं कोरांव में 99.79 फीसदी, सोरांव में 99.28 फीसदी, प्रतापपुर में 99.26 फीसदी, फूलपुर में 98.77 फीसदीमेजा में 98.79 फीसदी, हंडिया में 97.95 फीसदी, करछना में 97.77 फीसदी, फाफामऊ में 97.78 फीसदी, इलाहाबाद उत्तर में 92.41 फीसदी, इलाहाबाद पश्चिम में 88.56 फीसदी और इलाहाबाद द...