लखनऊ, दिसम्बर 27 -- लखनऊ, प्रमुख संवाददाता यूपी में 18 वर्ष से अधिक उम्र के युवाओं को मतदाता बनाने के लिए विशेष मुहिम चलाई जाएगी। विश्वविद्यालय व डिग्री कॉलेजों में मतदाता साक्षरता क्लब अनिवार्य रूप से गठित किए जाएंगे। सभी संस्थानों में एक विद्यार्थी को कैंपस एंबेस्डर बनाया जाएगा। वहीं एक शिक्षक को इस अभियान का नोडल अधिकारी बनाया जाएगा। जिसकी देखरेख में यह पूरी प्रक्रिया चलेगी। प्रदेश में नए मतदाताओं को जोड़ने के लिए अभियान चल रहा है। बड़ी संख्या में युवाओं को फॉर्म-6 भरवा कर उन्हें मतदाता बनाया जा रहा है। ऐसे में उच्च शिक्षण संस्थानों में मतदाता साक्षरता क्लब के माध्यम से युवाओं को वोटर बनने के लिए प्रेरित किया जाएगा। मजबूत लोकतंत्र के लिए मताधिकार का बढ़-चढ़कर प्रयोग किया जाए इसके लिए अधिक से अधिक मतदाता बनाने पर जोर दिया जा रहा है। प्र...