बेगुसराय, दिसम्बर 13 -- गढ़पुरा। प्रखंड में मतदाता पुनरीक्षण में बेहतर कार्य करने वालों को शुक्रवार को प्रखंड सभागार में एसडीएम बखरी सन्नी कुमार सौरभ ने प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया है। इनमें सांख्यिकी अधिकारी, कृषि अधिकारी, प्रखंड कार्यालय के प्रधान लिपिक, नाजिर, आईटी सेल के कर्मी, स्वच्छता पर्यवेक्षक, आवास सहायक, कई बीएलओ आदि को प्रशस्ति पत्र दिया गया। मौके पर बीडीओ विकास कुमार ने कहा कि इन लोगों के रात-दिन मेहनत किए जाने की बदौलत मतदाता पुनरीक्षण कार्य समय से पूरा किया जा सका है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...