दरभंगा, जुलाई 8 -- कुशेश्वरस्थान पूर्वी। मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण कार्य में तेजी लाने के लिए डीएम कौशल कुमार ने सोमवार को दोनों प्रखंडों में अलग-अलग बीएलओ के साथ बैठक की। उच्च विद्यालय सतीघाट एवं राजकीय मध्य विद्यालय धोबलिया के सभा भवन में आयोजित बैठक में अब तक हुए काम की समीक्षा करते हुए डीएम श्री कुमार ने मतदाता पुनरीक्षण कार्य में एक भी नाम नहीं छूटने की बात कहते हुए समय सीमा में पुनरीक्षण कार्य को निष्पादित करने का निर्देश दिया। डीएम श्री कुमार ने विशेष गहन पुनरीक्षण के लिए गणना प्रपत्र तेजी से भरवाने व अपलोड करने के कार्य में बीएलओ एवं संबंधित पदाधिकारियों को तेजी लाने का निर्देश दिया। जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने सभी बीएलओं से कहा कि यदि आवश्यक दस्तावेज तथा फोटो उपलब्ध नहीं है तो सिर्फ गणना प्रपत्र भरवाना सुनिश्चित करें। उन्...