भागलपुर, जुलाई 15 -- भागलपुर, मुख्य संवाददाता। भागलपुर जिले के सात विधानसभा क्षेत्र के करीब दो लाख मतदाताओं के नाम काटे जाएंगे। इसको लेकर विधानसभा वार सूची तैयार हो गई है। यह आंकड़ा मतदाता विशेष पुनरीक्षण कार्यक्रम के दौरान स्क्रूटनी के आधार पर तैयार किया गया है। आंकड़े के मुताबिक जिले में 31,985 ऐसे मतदाताओं के नाम वोटर लिस्ट में मिले, जो मृत हो चुके हैं। सोमवार शाम भारत निर्वाचन आयोग को भागलपुर के सातों विधानसभा में इन्यूमेरेशन फॉर्म की स्थिति से अवगत कराया गया है। बीएलओ के घर-घर सर्वे में पाया गया कि 47,980 मतदाता स्थायी रूप से स्थानांतरित हो चुके हैं। वहीं 29,558 मतदाता ऐसे मिले, जिनके नाम दोहरी प्रविष्टि के कारण वोटर लिस्ट में थे। इसके अलावा 89,711 मतदाता ऐसे हैं। जिनका इन्यूमेरेशन फॉर्म बीएलओ ने नहीं पाया या मतदाताओं को ढूंढ नहीं पा...