रांची, जनवरी 11 -- रांची, हिन्दुस्तान ब्यूरो। भाजपा प्रदेश कार्यालय में रविवार को आयोजित पार्टी के कार्यक्रम में सभी नवनिर्वाचित जिलाध्यक्षों का सम्मान और अभिनंदन किया गया। इस दौरान सभी जिला अध्यक्षों को राज्य में मतदाता पुनरीक्षण प्रक्रिया (एसआईआर) के कार्यों को धरातल पर उतारने का टास्क दिया गया। मौके पर उपस्थित प्रदेश अध्यक्ष सह नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी ने कहा है कि मतदाता पुनरीक्षण प्रक्रिया से राज्य में घुसपैठिए चिह्नित होंगे। उन्होंने बैठक में शामिल सभी विधानसभा क्षेत्रों के बीएल ए.1 से कहा कि जो रिपोर्ट सामने आयी हैं, उसमें राज्य के 72 विधानसभा क्षेत्रों की डेमोग्राफी में बड़ा बदलाव आया है। उन्होंने सिमडेगा विधानसभा क्षेत्र का उदाहरण देते हुए कहा कि वर्ष 2019 से 2024 के बीच इस विधानसभा में 10% की मतदाता वृद्धि हुई है। गहराई से ...