आजमगढ़, सितम्बर 17 -- आजमगढ़ । अपर जिलाधिकारी (प्रशासन)/उप जिला निर्वाचन अधिकारी राहुल विश्वकर्मा ने बताया कि आगामी विधान सभा निर्वाचक नामावलियों के पुनरीक्षण को देखते हुए बूथ लेवल अधिकारियों का 25 सितंबर तक निर्वाचक नामावली से संबंधित प्रशिक्षण दिया जाएगा। शादी अनुदान के लिए करेंआनलाइन आवेदन आजमगढ़, संवाददाता। जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी चेतन सिंह ने बताया है कि वित्तीय वर्ष 2024-25 में पिछड़ी जाति गरीब व्यक्तियों की पुत्रियों की शादी अनुदान योजना में लाभार्थी के पुत्री की शादी के लिए बीस हजार रुपये की धनराशि दी जायेगी। उन्होंने बताया कि जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण योजना के तहत गरीब व्यक्तियों की पुत्रियों के शादी अनुदान योजनान्तर्गत ग्रामीण व शहरी आवेदक की वार्षिक आय की सीमा बढ़ाकर एक लाख रुपये कर दी गई है। आवेदक द्वारा ऑनलाइन आवेदन शादी के त...