आरा, जुलाई 7 -- आरा, एसं। शहर में छात्र संगठन आइसा और इंकलाबी नौजवान सभा (आरवाईए) ने सोमवार को राज्यव्यापी आक्रोश मार्च के तहत भाकपा माले पार्टी कार्यालय से आक्रोश मार्च निकाला। मार्च रेलवे परिसर में पहुंच सभा में तब्दील हो गया। सभा का संचालन आरवाईए जिला सह सचिव विशाल कुमार ने किया। आरवाईए राज्य सचिव सह अगिआंव विधायक शिवप्रकाश रंजन ने आरोप लगाया कि यह पूरी प्रक्रिया नए युवा वोटर, गरीब, दलित, मजदूर, प्रवासी और वंचित तबके की जनता को मतदाता सूची से बाहर करने की साजिश है। इसका सीधा लाभ सत्ताधारी भाजपा-जदयू गठबंधन को पहुंचाना है। जिस राज्य में जन्म प्रमाण पत्र सिर्फ 2.8 प्रतिशत लोगों के पास हो, वहां करोड़ों मतदाताओं से पासपोर्ट, जमीन के कागज, एनआरसी जैसे दुर्लभ दस्तावेज मांगना एक तरह की वोटबंदी है। आइसा के जिला सचिव विकास कुमार ने कहा कि जब आध...