सहरसा, जुलाई 6 -- सिमरी बख्तियारपुर, एक प्रतिनिधि। प्लस टू उच्च विद्यालय में शुक्रवार को प्रखंड क्षेत्र के आंगनबाड़ी सेविकाओं की बैठक प्रखंड विकास पदाधिकारी जयकिशन की देखरेख में संपन्न हुई। बैठक में उपस्थित सेविकाओं को मतदाता पुनरीक्षण नियमावली को बताया गया। बीडीओ जयकिशन ने उपस्थित सेविकाओं को निर्देशित करते हुए कहा कि आपसभी लोग अपने-अपने पोषण क्षेत्र के मतदाताओं का वेरिफिकेशन के लिए जागरूक करें। उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग के दिशा-निर्देश के अनुसार मतदाताओं का वेरिफिकेशन का कार्य शुरू किया गया है। जिसमें प्रपत्र प्रारूप को भरकर सभी मतदाताओं को बीएलओ को देना है। बीएलओ के द्वारा ऑनलाइन इंट्री कर मतदाता पुनरीक्षण का कार्य किया जाएगा। सीडीपीओ राहुल कुमार मिश्रा ने बताया कि मतदाता पुनरीक्षण कार्य को लेकर सेविकाओं को एक दिवसीय प्रशिक्षण दिया गय...