किशनगंज, जुलाई 20 -- ठाकुरगंज, एक संवाददाता। कांग्रेस सांसद डॉ. मो. जावेद आजाद ने शनिवार को ठाकुरगंज प्रखंड में मतदाता पुनरीक्षण कार्य की प्रगति की समीक्षा की। अपने काफिले के साथ दोगच्छी हाट और घस्सीकुड़ा में बैठक करने के बाद उन्होंने प्रखंड विकास पदाधिकारी (बीडीओ) कार्यालय में प्रशासनिक बैठक में हिस्सा लिया। इस दौरान बीडीओ अहमर अब्दाली के साथ मतदाता सत्यापन की स्थिति पर चर्चा हुई और अब तक सत्यापित मतदाताओं की संख्या का ब्योरा लिया गया। इस संबंध में सांसद ने कहा कि ठाकुरगंज भ्रमण का उद्देश्य मतदाता पुनरीक्षण कार्य की प्रगति जानना था। उन्होंने लोगों से समय पर दस्तावेज जमा करने और पंचायत स्तरीय कर्मियों के साथ सहयोग करने की अपील की। सांसद ने जनप्रतिनिधियों से भी एकजुट होकर इस कार्य में सहयोग करने को कहा, ताकि कोई भी मतदाता सूची से वंचित न रह...