कानपुर, नवम्बर 8 -- कानपुर, प्रमुख संवाददाता। कानपुर नगर के पांचों विधानसभा क्षेत्र में मतदाता परिवारों के गणना प्रपत्रों को छापने में पांच दिन पिछड़ गए। क्योंकि गणना प्रपत्रों की दो प्रति मतदाता को नहीं दे पा रहे हैं। नए मतदाता के लिए फॉर्म 6, नाम कटवाने के लिए फॉर्म सात और संशोधन के लिए फॉर्म 8 भी बीएलओ नहीं दे पा रहे हैं। यह बातें सपा महानगर अध्यक्ष हाजी फजल महमूद ने कही। शनिवार को नवीन मार्केट स्थित पार्टी कार्यालय में आंकलन रिपोर्ट को पढ़ते हुए सच को बयां किया। उन्होंने कहा कि सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव को महानगर के पांचों विधानसभा क्षेत्रो की वस्तुस्थिति से अवगत कराते हुए लिखा है कि यदि चुनाव आयोग ने 15 दिन यानि 19 दिसंबर तक गणना प्रपत्र भरवाने का समय बढ़ाने में रुचि नहीं दिखाई तो पारदर्शिता से खिलवाड़ होगा। बैठक में प्रदे...