जहानाबाद, नवम्बर 4 -- सभी प्रतिभागियों को मतदान करने के लिए दिलायी गयी शपथ जीएनएम कॉलेज में मतदाता संवाद-सह-शपथ कार्यक्रम का आयोजन जहानाबाद, कार्यालय संवाददाता बिहार विधानसभा आम निर्वाचन के मद्देनजर जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी अलंकृता पांडेय के निर्देशानुसार स्वीप कोषांग द्वारा सदर अस्पताल स्थित जीएनएम कॉलेज में एक मतदाता संवाद-सह-शपथ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के दौरान उप विकास आयुक्त ने जिले के प्रथम मतदाता को प्रमाणपत्र प्रदान किया तथा सभी को आगामी विधानसभा चुनाव में शत-प्रतिशत मतदान के लिए प्रेरित किया। अपने संबोधन में उप विकास आयुक्त डॉ प्रीति ने कहा कि मतदान एक लोकतांत्रिक अधिकार ही नहीं, बल्कि प्रत्येक नागरिक का कर्तव्य भी है। हर मतदाता को निर्भीक, निष्पक्ष एवं जागरूक होकर मतदान करना चाहिए, ताकि मजबूत लोकत...