मोतिहारी, जनवरी 25 -- मोतिहारी, हिप्र.। राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर आयोजित जिला स्तरीय कार्यक्रम में एडीएम मुकेश कुमार सिन्हा ने कहा कि भारत में लोकतंत्र की जड़े बहुत मजबूत है। मतदाताओं के बदौलत ही लोकतंत्र की मजबूती व खुबसुरती बढ़ती है। उन्होंने कहा कि देश के मतदाता ही देश के भाग्य विधाता हैं। उपस्थित पदाधिकारी, समाहरणालय संबर्ग के कर्मी , जिला के मास्टर ट्रेनर्स, बूथ लेवल अधिकारी, जिला के प्रबुद्ध जनों को संबोधित किया। एडीएम श्री सिन्हा ने कहा कि आजादी के बाद देश में 26 जनवरी 1950 को संविधान लागू हुआ। उसके ठीक एक दिन पहले 25 जनवरी 1950 को भारत निर्वाचन आयोग की स्थापना हुई, जो भारत में निर्वाचन प्रक्रिया के महत्व को इंगित करता है। वर्ष 2011 से भारत निर्वाचन आयोग की ओर से भारत निर्वाचन आयोग की स्थापना दिवस को राष्ट्रीय मतदाता दिवस के...