संभल, जनवरी 25 -- शहर के एमजीएम कॉलेज में रविवार को राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एसडीएम रामानुज रहे। इस मौके पर उन्होंने कॉलेज के शिक्षक-शिक्षिकाओं और छात्र-छात्राओं को निष्पक्ष, निर्भीक और शत-प्रतिशत मतदान करने की शपथ दिलाई। एसडीएम रामानुज ने अपने संबोधन में कहा कि लोकतंत्र की मजबूती के लिए हर नागरिक का मतदान में भाग लेना बेहद जरूरी है। उन्होंने छात्र-छात्राओं से अपील की कि वे न केवल स्वयं मतदान करें, बल्कि अपने परिवार और आसपास के लोगों को भी मतदान के लिए प्रेरित करें। उन्होंने कहा कि एक-एक वोट देश की दिशा और दशा तय करता है। शपथ ग्रहण कार्यक्रम के बाद एमजीएम कॉलेज से सदर तहसील तक मतदाता जागरूकता रैली निकाली गई। रैली में बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं और शिक्षक शामि...