मुरादाबाद, जनवरी 25 -- मतदाता दिवस पर मतदान प्रतिशत को लेकर जागरूक किया गया। पंचायत भवन में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें सोलहवें मतदाता दिवस पर सभी को मतदान की शपथ दिलाई गई। मतदान करने के लिए प्रेरित किया गया। जिलाधिकारी अनुज सिंह समेत प्रशासनिक अमला रहा। उप जिला निर्वाचन अधिकारी संगीता गौतम ने कहा कि हम सभी को लोकतंत्र की मतबूती के लिए अपने कर्तव्यों का पालन करना चाहिए। इस दौरान बच्चों की ओर से मतदाता जागरूकता कार्यक्रमों के आयोजन किए गए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...