उरई, जनवरी 25 -- कोंच। कोंच तहसील परिसर में रविवार को राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का नेतृत्व उपजिलाधिकारी ज्योति सिंह एवं एसडीएम न्यायिक और प्रभारी तहसीलदार वीरेंद्र गुप्ता ने किया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में मतदाताओं, विद्यार्थियों, कर्मचारियों और समाजसेवियों ने भाग लेकर लोकतंत्र को मजबूत करने की शपथ ली। कार्यक्रम की शुरुआत लोकतांत्रिक मूल्यों के महत्व पर प्रकाश डालते हुए की गई। वक्ताओं ने कहा कि एक सशक्त लोकतंत्र की नींव निष्पक्ष, निर्भीक और जागरूक मतदान से ही रखी जा सकती है। उन्होंने मतदाताओं से अपील की कि वे अपने मताधिकार का प्रयोग अवश्य करें। साथ ही युवाओं को लोकतंत्र की मजबूती में सक्रिय भूमिका निभाने के लिए प्रेरित किया गया। राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर एसआईआर कार्यों ...