बहराइच, जनवरी 25 -- बहराइच, संवाददाता। राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर जनपद में विभिन्न स्थानों पर जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। मुख्य समारोह कपूरथला परिसर स्थित उत्थान ऑडिटोरियम में आयोजित हुआ। जहॉ पर अपर जिलाधिकारी अमित कुमार ने मौजूद अधिकारियों, कर्मचारियों, गणमान्य नागरिकों एवं स्कूली छात्र-छात्राओं को मतदाता शपथ दिलायी। ऑडिटोरियम में आयोजित कार्यक्रम के दौरान एडीएम अमित कुमार ने मौजूद लोगों को मतदाता शपथ दिलायी। एडीएम ने राष्ट्रीय मतदाता दिवस की बधाई देते हुए कहा कि हम भारत-वासियों के लिए बड़े सम्मान की बात है कि विश्व में लोकतन्त्र की पहचान के तौर पर भारत को याद किया जाता है। राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर हमें संकल्प लेना होगा कि एक जिम्मेदार नागरिक के कर्तव्यों का पालन करते हुए हम मतदाता सूची में अपना नाम दर्ज कराएं। ज...