सहारनपुर, जनवरी 23 -- उ.प्र. उद्योग व्यापार मण्डल की जिला इकाई द्वारा रेलवे रोड स्थित जिला कार्यालय में बैठक का आयोजन किया गया। जिलाध्यक्ष व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष शीतल टण्डन ने मतदाताओं से जागरूक होकर राष्ट्रहित में मतदान करने का आह्वान किया। बताया कि राष्ट्रीय मतदान दिवस साल 2011 से प्रत्येक वर्ष 25 जनवरी को मनाया जाता है, ये मतदाताओं को जागरूक करने और उनके अधिकारों व कर्तव्यों की भी याद दिलाने का दिन है। प्रत्येक मतदाता को चुनाव में सोच समझकर अपने मतदान का प्रयोग अवश्य करना चाहिए। जिला महामंत्री रमेश अरोडा , जिला कोषाध्यक्ष कर्नल संजय मिडढा, पवन गोयल, राजीव अग्रवाल, रमेश डाबर,संदीप सिंघल, संजीव सचदेवा, अनिल गर्ग, अभिषेक भाटिया, प्रवीन चांदना,अशोक मलिक, बलदेव राज खुंगर आदि व्यापारी शामिल रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्...