औरंगाबाद, अक्टूबर 11 -- विधानसभा चुनाव को लेकर मतदाताओं में जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से शुक्रवार को अंबा में स्वीप कार्यक्रम के तहत शुक्रवार को मतदाता जागरूकता रैली निकाली गई। रैली में शामिल प्रतिभागियों ने लोगों से आगामी चुनाव में बढ़-चढ़कर मतदान करने की अपील की। रैली की कन्या उच्च विद्यालय से हुई, जो बाजार के प्रमुख मार्गों से गुजरी। आंगनबाड़ी सेविकाएं भी इस रैली में शामिल हुईं। उन्होंने नारे लगाकर लोगों को लोकतंत्र में मतदान के महत्व का संदेश दिया। स्कूली बच्चियों मतदाता जागरूकता से जुड़ी तख्तियां भी हाथ में लिए थी। बीडीओ प्रियांशु बसु ने बताया कि विधानसभा चुनाव की घोषणा हो चुकी है। आगामी 11 नवंबर को कुटुंबा विधानसभा क्षेत्र में मतदान होना है। इसको ध्यान में रखते हुए मतदाताओं को जागरूक करने के लिए यह रैली आयोजित की गई है। उन्होंने क...