देवरिया, जनवरी 25 -- देवरिया, निज संवाददाता। शहर के सीसी रोड स्थित दीनानाथ पाण्डेय राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना के अन्तर्गत एक दिवसीय संगोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमें मतदाता जागरूकता पर आधारित स्वयंसेविकाओं ने एक रैली निकाली एवं नाटक प्रस्तुत किया। वहीं कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ राजेश कुमार ने प्राध्यापकों, कर्मचारियों तथा स्वयंसेविकाओं को शपथ भी दिलाई। मतदाता जागरूकता पर आधारित गोष्ठी में महाविद्यालय की स्वयंसेविका प्रांजल तिवारी, नासरीन जहाँ, माला गोंड, सूरसती ने शानदार लघु नाटक प्रस्तुत किया। महाविद्यालय की बी.ए. पंचम सेमेस्टर की छात्रा प्रांजल ने कहा कि मतदान के द्वारा देश की व्यवस्था को बदलकर अधिक उन्नत और प्रगतिशील बनाया जा सकता है। कार्यक्रम अधिकारी डॉ प्रफुल्ल कुमार राय ने कहा कि ...