सीतामढ़ी, अक्टूबर 11 -- शिवहर, हिप्र। जीविका द्वारा विधान सभा चुनाव में मतदान के प्रति मतदाताओं को जागरूक करने के लिए विशेष अभियान शुरू किया है। इसके तहत शुक्रवार को शिवहर सदर प्रखंड के सुगिया कटसरी पंचायत में स्थित आदर्श जीविका महिला संकुल संघ के कार्यालय में विशेष बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें जीविका दीदियों ने मतदाता जागरूकता को लेकर शपथ लिया। साथ ही जिले में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए संकुल संघ से जुड़े तीन पंचायतों यथा सुगिया कटसरी, ताजपुर एवं माली में मतदाता जागरूकता अभियान चलने का निर्णय लिया गया। मौके पर प्रबंधक सामाजिक विकास ओसामा हसन ने कहा कि चुनाव लोकतंत्र का सबसे बड़ा और महत्वपूर्ण त्यौहार है। भारत के सभी नागरिक जो 18 वर्ष के हो चुके हैं। उन्हें एक मत देने का अधिकार संविधान ने दिया है। उन्होंने कहा कि मतदान बिना लोभ या भय क...