भागलपुर, जुलाई 16 -- भागलपुर। गांधी शांति प्रतिष्ठान केंद्र में मंगलवार को मतदाता जागरूकता अभियान को लेकर विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया। अध्यक्षता प्रकाश चंद्र गुप्ता ने की। मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व कुलपति प्रो. डॉ. फारूक अली उपस्थित थे। गोष्ठी में वक्ताओं ने कहा कि जिले में मतदान प्रतिशत काफी कम है, जो लोकतंत्र के लिए चिंता का विषय है। मतदान के प्रति आमजन को जागरूक करने के लिए सामाजिक संगठनों से बात कर अभियान चलाना होगा। प्रकाश चंद्र गुप्ता ने बताया कि इस दौरान सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया की नागरिक जागरूकता अभियान चलाया जाए, ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग जाति, धर्म और वर्ग से ऊपर उठकर अपने मताधिकार का प्रयोग करें। मौके पर मो. तकी अहमद जावेद, रिजवान खान, बिना सिन्हा, वासुदेव भाई, प्यारी देवी, मो. शाहबाज, मो. काबुल, सुभाष प्रसाद, जिनी ह...