सीतामढ़ी, सितम्बर 2 -- सुप्पी। आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर प्रखंड क्षेत्र के 97 मतदान केन्द्रों पर प्रतिनियुक्त कर्मचारियों द्वारा मतदाताओं को ईवीएम का प्रशिक्षण दिलाया जा रहा है। प्रखंड के निर्वाची अधिकारी सह बीडीओ रीतेश कुमार ने बताया कि प्रखंड क्षेत्र के 11 पंचायतों के 97 मतदान केन्द्रों पर अलग-अलग कर्मचारियों के टीम की प्रतिनियुक्ति की गयी है। जिनके द्वारा प्रखंड क्षेत्र के 97 मतदान केन्द्रों पर मतदाताओं को आगामी विधानसभा चुनाव में वोट डालने के लिए प्रशिक्षण दिलाया जा रहा है। ताकि आगामी विधानसभा चुनाव के दिन मतदाता निर्भिक होकर अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकें।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...