चंदौली, जनवरी 25 -- धानापुर, हिन्दुस्तान संवाद। धानापुर कस्बा स्थित शहीद पार्क में कम्युनिस्ट पार्टी माले (माले) और अखिल भारतीय किसान महासभा के नेताओं ने मतदाता दिवस के अवसर पर विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान मतदाता सूची से एसएआर के नाम पर मतदाताओं के नाम काटे जाने का आरोप लगाया गया। अखिल भारतीय किसान महासभा के जिलाध्यक्ष श्रवण कुशवाहा ने कहा कि देश 76वां गणतंत्र दिवस मनाने की तैयारी कर रहा है, लेकिन आजादी के इतने वर्षों बाद भी एसएआर के नाम पर लोगों के वोट काटने का बड़ा षड्यंत्र चल रहा है। उन्होंने इसे देश के लिए एक बड़ा धोखा बताया। आरोप लगाया कि देश को पूंजीपतियों के हाथों बेचा जा रहा है और एसएआर को एनआरसी के बराबर बताया। उन्होंने कहा कि ऐसे कानूनों से देश की जनता को कोई लाभ नहीं होगा, क्योंकि सरकार नौकरी और रोजगार पर ध्यान नहीं दे रही है।...