कटिहार, नवम्बर 15 -- कटिहार, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। बिहार विधानसभा चुनाव-2025 की मतगणना को लेकर कटिहार जिले में शिक्षण गतिविधियों पर अस्थायी रोक लगा दी गई है। जिला शिक्षा पदाधिकारी राहुल चन्द्र चौधरी ने गुरुवार देर शाम आदेश जारी कर जिले के सभी सरकारी और निजी स्कूलों में पठन-पाठन कार्य को तत्काल प्रभाव से स्थगित कर दिया । यही नहीं, छात्रों की सुरक्षा और यातायात नियंत्रण के मद्देनज़र सभी कोचिंग संस्थानों को भी बंद रखने का निर्देश दिया गया है। शिक्षण संस्थानों को बंद रखने का फैसला मतगणना केंद्रों के आसपास सुरक्षा बलों की भारी तैनाती, रूट डायवर्जन और प्रशासनिक गतिशीलता को देखते हुए शिक्षण संस्थानों को बंद रखने का फैसला लिया गया। डीईओ ने स्पष्ट किया कि यह कदम छात्रों और अभिभावकों की सुविधा को ध्यान में रखकर उठाया गया है, ताकि किसी भी तरह की भी...