ललितपुर, दिसम्बर 22 -- सदर विधान सभा में क्षतिग्रस्त मण्डी परिषद की दो सौ से अधिक सड़कों के निर्माण की उम्मीद जाग गयी है। सदर विधायक रामरतन कुशवाहा ने ग्रामीणों के लिए आफत बनी इन सड़कों को चिन्हित करने के बाद विधानसभा में इनको लोक निर्माण विभाग को हस्तांतरित करने के संबंध में याचिका दाखिल की, जिसको स्वीकृत कर लिया गया। दरअसल, सदर विधायक रामरतन कुशवाहा के पास सदर विधान सभा क्षेत्र में अनेक ग्राम पंचायतों से क्षतिग्रस्त सड़कों को लेकर लम्बे समय से शिकायते आ रही हैं। उन्होंने इन सड़कों की मरम्मत और निर्माण के लिए लोक निर्माण विभाग, ग्रामीण अभियंत्रण सेवा आदि विभागों निर्देश जारी किए तो विभागीय अधिकारियों ने इनको बनाने से साफ इनकार कर दिया। सदर विधायक को उन्होंने बताया कि यह सड़कें उनके विभाग की नहीं हैं। इसके बाद उन्होंने सदर विधानसभा की क्षतिग्र...