जमशेदपुर, अगस्त 23 -- जमशेदपुर। मणिपाल टाटा मेडिकल कॉलेज के तीसरे वर्ष के छात्र दिव्यांशु की आत्महत्या की घटना के बाद सारे छात्र शनिवार की सुबह कॉलेज के गेट पर विरोध प्रदर्शन किया। सुबह से प्रदर्शन कर रहे इन छात्रों ने मांग की है कि कॉलेज के दो अधिकारियों को हटाया जाए और कॉलेज में एंबुलेंस की पुख्ता व्यवस्था की जाए। सुबह से विरोध प्रदर्शन कर रहे इन छात्रों की मांग को लेकर कॉलेज प्रशासन ने बैठक करके ट्रांसपोर्ट के इंचार्ज को निलंबित कर दिया है लेकिन अन्य किसी भी अधिकारी पर कॉलेज प्रशासन कार्रवाई करने को तैयार नहीं है जिसके कारण छात्र अभी भी धरने पर बैठे हुए हैं। छात्रों ने कहा कि जब तक कॉलेज प्रशासन हमारी मांगों को पूरा नहीं करेंगे तब तक उन लोगों का विरोध जारी रहेगा। दरअसल गुरुवार की शाम कॉलेज के तीसरे वर्ष के एक छात्र दिव्यांशु ने जहर खा ...