सहारनपुर, जनवरी 21 -- मंगलवार को आम आदमी पार्टी ने जिला कार्यालय पर प्रदर्शन करते हुए राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन प्रशासनिक अधिकारी को सौंपा। इस दौरान जिलाध्यक्ष संजय कुमार जैन ने आरोप लगाया कि मणिकर्णिका घाट पर स्थित प्राचीन मंदिरों को तोड़ा जा रहा है। उन्होंने कहा कि मणिकर्णिका घाट हिंदू धर्म और आस्था का अत्यंत पवित्र केंद्र है, जहां सदियों से अंतिम संस्कार की परंपरा चली आ रही है। विकास के नाम पर सदियों पुरानी आस्था और परंपराओं को मिटाना स्वीकार्य नहीं है। पार्टी ने मांग की कि मणिकर्णिका घाट पर तोड़े गए प्राचीन मंदिरों का तत्काल पुनर्निर्माण कराया जाए तथा इस कृत्य के लिए जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए। इस दौरान राजेश तायल, सुशील जैन, बृजपाल, दिलशाद, अंकित, डीके शर्मा, भोपाल सिंह, अरविंद आदि रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान क...