आजमगढ़, जनवरी 19 -- आजमगढ़,संवाददाता। वाराणसी के ऐतिहासिक मणिकर्णिका घाट के ध्वस्तीकरण एवं माता अहिल्याबाई होलकर की ऐतिहासिक मूर्तियों के अपमान की घटना के विरोध में कांग्रेसियों ने सोमवार को कलक्ट्रेट पर प्रदर्शन कर राज्यपाल के नाम संबोधित ज्ञापन डीएम को सौंपा। उन्होंने मामले की निष्पक्ष जांच कराकर दोषी के खिलाफ कार्यवाही की मांग की। जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष कौशल कुमार सिंह 'मुन्ना राय' ने इस घटना को अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण, शर्मनाक और हमारी ऐतिहासिक-सांस्कृतिक विरासत पर हमला बताया। पार्टी ऐतिहासिक धरोहरों के साथ हो रहे इस प्रकार के अनादर को किसी भी कीमत पर स्वीकार नहीं करेगी और जरूरत पड़ी तो प्रदेशव्यापी आंदोलन किया जाएगा। इस अवसर पर रियाजुल हसन, राहुल राय, तेज बहादुर यादव, चंद्रपाल सिंह यादव, बेलाल बेग, अंसार अहमद, मुन्नू यादव,नरेंद्र...