वाराणसी, जनवरी 25 -- वाराणसी। मणिकर्णिका घाट जा रहे सपाजनों को पुलिस ने लहुराबीर चौराहे पर रोक लिया। एमएलसी आशुतोष सिन्हा समेत 15 पार्टी के नेताओं को हिरासत में लेकर अलग अलग थानों में रखा गया है। सपा की ओर से एक दिन पहले से ही मणिकर्णिका घाट पर जाकर वहां कथित तौर पर अहिल्या बाई की प्रतिमा को ध्वस्त करने के विरोध में विरोध प्रदर्शन का निर्णय लिया गया था। इसे लेकर घाट जाने वाले प्रमुख मार्गों पर पुलिस तैनात थी। लहुराबीर चौराहे से घाट की ओर निकले सपाजनों को पुलिस ने रोका और हिरासत में ले लिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...