वाराणसी, जनवरी 21 -- वाराणसी, विशेष संवाददाता। मणिकर्णिका घाट पर चल रहे विवाद को लेकर आयुष राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) डॉ. दयाशंकर मिश्र 'दयालु' ने मंगलवार को स्थिति स्पष्ट की है। उन्होंने इस संबंध में एक विज्ञप्ति जारी कर कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दूरदर्शी नेतृत्व में काशी आज अपने दिव्य और भव्य स्वरूप के कारण विश्वभर का ध्यान आकर्षित कर रही है। वर्ष 2025 में रिकॉर्ड 7.26 करोड़ श्रद्धालुओं और पर्यटकों का स्वागत कर वाराणसी ने नया इतिहास रचा है। राज्यमंत्री ने कहा कि काशी विश्वनाथ धाम कॉरिडोर के बाद अब मणिकर्णिका घाट का समग्र और गरिमामयी पुनर्विकास कार्य काशी की आध्यात्मिकता अधिक सशक्त बना रहा है। उन्होंने बताया कि घाट पर 17.56 करोड़ की लागत से रैंप, वुड प्लाजा, व्यूइंग एरिया, बेहतर एक्सेस पाथ, रूफटॉप और वीआईपी सीटिंग जैसी आधुनि...