छपरा, जनवरी 22 -- मढ़ौरा। एक संवाददाता सरस्वती पूजा को शांतिपूर्ण, सौहार्दपूर्ण और सुरक्षित माहौल में संपन्न कराने के उद्देश्य से गुरुवार को मढ़ौरा में प्रशासन की ओर से फ्लैग मार्च निकाला गया। यह फ्लैग मार्च अनुमंडल पदाधिकारी निधि राज एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी नरेश पासवान के नेतृत्व में आयोजित किया गया। फ्लैग मार्च मढ़ौरा थाना परिसर से प्रारंभ होकर शहर के मुख्य बाजार, मिर्जापुर चकदारा, ओल्हनपुर सहित विभिन्न संवेदनशील इलाकों से होते हुए गुजरा। मार्च में इंस्पेक्टर विपिन कुमार, अजय कुमार, अंचल अधिकारी अम्बपाली यादव समेत बड़ी संख्या में सशस्त्र पुलिस बल के जवान शामिल थे। फ्लैग मार्च के दौरान प्रशासन ने लोगों को सुरक्षा का भरोसा दिलाया और कानून व्यवस्था बनाए रखने का संदेश दिया। इस अवसर पर एसडीओ निधि राज एवं डीएसपी नरेश पासवान ने कहा कि सरस्...