सहारनपुर, जनवरी 12 -- 10 दिसंबर को बोले सहारनपुर के अंतर्गत नवादा रोड पर नाली निर्माण के चलते 50 हजार लोग झेल रहे जलभराव शीर्षक से समाचार प्रकाशित हुआ था, जिसमें नवादा रोड पर जलभराव से होने वाली समस्या को प्रमुखता से प्रकाशित किया गया था। सोमवार को खबर का असर हुआ। नगर निगम ने नवादा रोड पर फैले पानी की निकासी एक मड पम्प और पाइप के माध्यम से करते हुए जल निकासी का समाधान कर दिया है। उक्त समाधान होने से लोगों को आवागमन में हो रही परेशानी से राहत मिली है। नवादा रोड स्थित काजीपुरा व फतेहपुर जट के बीच जल निकासी की समस्या काफी दिनों से चली आ रही थी। क्षेत्र के कुछ लोगों ने नालों में मिट्टी भर कर जल निकासी अवरुद्ध कर दी थी और उत्तराखण्ड कॉलोनी के पास नाला न होने के कारण घरों का पानी सड़कों पर फैल रहा था। जिससे आने जाने वाले लोगों को काफी परेशानियों...