कोडरमा, सितम्बर 12 -- झुमरी तिलैया, निज प्रतिनिधि। इस वर्ष मडुआटांड़ में दुर्गा पूजा का भव्य आयोजन होने जा रहा है। 56वें वर्ष में प्रवेश कर रही इस पूजा की सबसे बड़ी खासियत यह है कि इसका आयोजन पूरी तरह बांग्ला परंपरा के अनुसार होता है। पूजा कमेटी में किसी तरह का चुनाव नहीं होता, केवल कोषाध्यक्ष का पद अलग होता है, बाकी सभी सदस्य मिलकर समान रूप से अपनी जिम्मेदारी निभाते हैं और बढ़-चढ़कर योगदान देते हैं। इस बार का पूजा पंडाल भगवान आदियोगी महादेव की थीम पर तैयार किया जा रहा है। पंडाल के अंदर 12 शिवलिंग मंदिर बनाए जा रहे हैं, जो श्रद्धालुओं के आकर्षण का विशेष केंद्र होंगे। पूजा पंडाल व प्रतिमा निर्माण के लिए कारिगर धनबाद, जामताड़ा और कोलकाता से बुलाए गए हैं। खास बात यह है कि यहां मां दुर्गा की सजावट कोलकाता से मंगाए गए 16 साज से की जाती है। पूज...