जौनपुर, जनवरी 20 -- मड़ियाहूं, हिन्दुस्तान संवाद। क्षेत्र में सोमवार को अतिक्रमण के खिलाफ प्रशासन ने सख्त रुख अपनाते हुए व्यापक अभियान चलाया। यह कार्रवाई क्षेत्राधिकारी मड़ियाहूं परमानंद कुशवाहा के नेतृत्व में नगर पंचायत कर्मियों और पुलिस बल की मौजूदगी में की गई। इस दौरान सड़कों की पटरियों और नालियों के बाहर किए गए अतिक्रमण को हटाया गया। विशेष रूप से जौनपुर-मिर्जापुर मुख्य मार्ग और वाराणसी रोड पर कार्रवाई की गई, जहां लंबे समय से दुकानदारों ने नालियों के बाहर सामान रखकर तथा अस्थायी दुकानें लगाकर रास्ते को संकरा कर दिया था। इससे आए दिन जाम की स्थिति बन रही थी और राहगीरों को परेशानी झेलनी पड़ रही थी। कार्रवाई के दौरान नाली के बाहर दुकान लगाने वाले दुकानदारों को चेतावनी दी गई कि भविष्य में दोबारा अतिक्रमण पाए जाने पर उनके खिलाफ कार्रवाई की जा...