भदोही, जनवरी 25 -- भदोही, संवाददाता। ग्रामीण अंचलों में इन दिनों बकरा एवं बकरी चोरियां बढ़ गई हैं। चौरी थाना क्षेत्र में दो स्थानों से बाइक सवार चोरों ने बकरियां एवं बकरा चुरा लिया। पुलिस ने मुकदमा कायम कर लिया है। चौरी खास गांव निवासी मींटू सोनकर ने थाने में तहरीर दिया कहा कि 23 जनवरी की रात को आठ बकरी महड़े में बांधकर वह भोजन करने गए और रात में सो गए। देर रात एक बकरा एवं एक बकरी बाइक सवार चोर लेकर भाग गए। पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ रपट दर्ज कर लिया है। उधर, ममहर निवासी जगराम गौतम ने तहरीर दिया। कहा कि वह अपनी आठ बकरियों को टीनशेड के नीचे बांधकर सो गए। देर रात एक बजे नींद खुलने पर देखा तो दो बकिरयां गायब थीं। पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा कायम कर लिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्र...