वाराणसी, दिसम्बर 18 -- वाराणसी, कार्यालय संवाददाता। नगर निगम की ओर से मठ और मंदिरों से भी कर वसूलने संबंधित कथित आदेश को लेकर साधु संतों में गहरी नाराजगी है। वैष्णव संप्रदाय के सर्वोच्च धर्माध्यक्ष जगद्गुरु बलकदेवाचार्य महाराज के नेतृत्व में पातालपुरी मठ में जुटे बड़ी संख्या में संतों ने अपनी सीधी मांग रख दी। संतो ने एकमत से मांग की कि अयोध्या, मथुरा और काशी को विशेष धार्मिक दर्जा दिया जाए। यहां के सभी मठों आए मंदिरों को सभी करों से मुक्त किया जाए। कुर्की का नोटिस भेजने वाले अधिकारियों को बर्खास्त किया जाए। बैठक में महंत डॉ. श्रणव दास, महंत अवध बिहारी दास, महंत शिवदास, महंत संत दास, महंत सियाबल्लभ शरण दास, महंत सियाराम दास, महंत शिवकुमार दास, महंत गोविन्द दास, महंत अवध किशोर दास, महंत राघव दास मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एच...