कुशीनगर, अक्टूबर 9 -- पडरौना, निज संवाददाता। खड्डा विकास खंड के मठिया बुजुर्ग में प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी दो दिवसीय मेले का आयोजन होगा। कुशीनगर सांसद विजय कुमार दुबे के परिवार द्वारा पिछले कई वर्षों से लगातार मठिया में मेले का आयोजन किया जाता है। 97 वें साल आयोजित ऐतिहासिक मेला को लेकर मंगलवार की शाम मेला संयोजक और कुशीनगर सांसद विजय कुमार दुबे की अध्यक्षता में तैयारी बैठक का आयोजन हुआ। इसमें पदाधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपी गई। तैयारी बैठक को संबोधित करते हुए कुशीनगर सांसद विजय कुमार दुबे ने साफ सफाई और सुरक्षा व्यवस्था को लेकर कहा कि मठिया बुजुर्ग के प्रसिद्ध मेले का गौरवशाली 97 वां वर्ष है। मेले की व्यवस्था में साफ सफाई पर विशेष ध्यान दिया जायेगा। इसके अलावा थानाध्यक्ष खड्डा गिरिजेश उपाध्याय को सुरक्षा व्यवस्था और रावण दहन और...