मेरठ, दिसम्बर 13 -- दौराला। दिल्ली-दून हाईवे स्थित मटौर कट पर आए दिन हो रहे हादसों से लोगों में दहशत व्याप्त होने लगी है। स्थानीय ग्रामीण हो या फिर राहगीर हर कोई मटौर कट को जान जोखिम में डालना मानने लगे हैं। शुक्रवार अल सुबह मटौर कट के टूटे डिवाइडर से टकराकर एक कार पलट गई। मौके पर पहुंचे ग्रामीणो ने किसी तरह कार को सीधा कर सवार वर्दी पहने पुलिस कर्मचारी की जान बचाई और कार को हाईवे से हटवाया। जिसके बाद घायल पुलिस कर्मचारी दूसरी कार में बैठकर निकल गया। मटौर कट का डिवाइडर हादसे के चलते लगभग एक सप्ताह पूर्व छतिग्रस्त हो गया था और मुजफ्फरनगर के मखियाली निवासी बाइक सवार की मौत हो गई थी। तभी से मटौर कट की हालत और अधिक खराब हो चली और हादसे की संख्या में बढ़ेत्तरी हो रही है। शुक्रवार सुबह भी कार सवार पुलिस कर्मचारी हादसे का शिकार हो गया और कार छति...