बांदा, जून 9 -- बांदा। संवाददाता पैदल जा रहे युवक गिट्टी ओवरलोड ट्रक ने रौंद दिया, जिससे उसकी मौत हो गई। पुलिस ने ट्रक सहित ड्राइवर को पकड़ लिया है। मटौंध कस्बा निवासी 22 वर्षीय अजय शनिवार शाम पैदल दुकान जा रहा था। गिटटी लदे ट्रक ने उसे कुचल दिया। इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे के बाद मौके से भाग रहे ट्रक को ड्राइवर समेत पुलिस ने पकड़ लिया। घायल को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरो ने हालत नाजुक देख उसे कानपुर रेफर कर दिया। परिजन उसे लेकर कानपुर जा रहे थे। रास्ते में मौत हो गई। मृतक के चाचा दीपक ने बताया कि अजय हलवाई का काम करता था। दो भतीजों में छोटा था। अचानक हुई इस घटना से उसकी मां सोनी देवी का हाल बेहाल है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...