बेगुसराय, जुलाई 9 -- बेगूसराय, हमारे प्रतिनिधि। मटिहानी-शाम्हो के बीच गंगा पर पुल निर्माण की मांग को लेकर जन सुराज के नेता डॉ. रंजन कुमार चौधरी ने दूसरे दिन भी अनशन पर बैठे रहे। इस दौरान अनशन के समर्थन में आईएमए अध्यक्ष डॉ. एके राय, सचिव डॉ पंकज कुमार सहित एक दर्जन से ज्यादा चिकित्सक अनशन स्थल पर पहुंचे। इसके साथ ही भाकपा नेता अनिल अंजान, माकपा के पूर्व विधायक राजेंद्र सिंह सहित कई सामाजिक संगठन के कार्यकर्ताओं ने भी नैतिक समर्थन दिया। डॉ. रंजन चौधरी ने कहा कि ईमानदार छवि के केंद्रीय मंत्री गडकरी ने कहा था कि सरकार के खजाने पर सबसे पहला हक गरीबों का है। लेकिन लगता है कि उस खजाने पर किसी बड़े काूरपोरेट घराना ने कब्जा जमा लिया है। यही वजह है कि लोक सभा चुनाव के एक माह के अंदर पुल निर्माण का काम शुरू करने का वादा करने वाले केंद्रीय मंत्री की ...