बेगुसराय, दिसम्बर 27 -- बेगूसराय, हमारे प्रतिनिधि। गांधी स्टेडियम में बेगूसराय प्रीमियर लीग सीजन 9 का भव्य आगाज हुआ। इसका उद्घाटन भारत सरकार के केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने किया। इस अवसर पर बेगूसराय के विधायक कुंदन कुमार, बीजेपी के जिलाध्यक्ष राजीव वर्मा, बेगूसराय जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष सुनील सिंह, सचिव मृत्युंजय कुमार वीरेश, बीपीएल के मुख्य संरक्षक निरंजन कुमार सिंह, चेयरमैन सुमित सन्नी, जिला खेल अधिकारी बिट्टू कुमार सिंह, कला संस्कृति अधिकारी श्याम कुमार सहनी व अन्य मौजूद रहे। मौके पर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा कि खेल समय अनुशासन और प्रेरणा सीखने को मिलता है। आज बेगूसराय के खिलाड़ी राष्ट्रीय फलक पर अपने जिले का परचम लहरा रहे हैं। आज उसी का नतीजा है कि बेगूसराय जिला में क्रिकेट काफी तेजी से आगे बढ़ रहा है। विधायक कुंदन क...