देवरिया, सितम्बर 13 -- लार, हिन्दुस्तान संवाद। लार विकास खंड के ग्राम पंचायत मटियरा जगदीश में केयर टेकर का मानदेय नहीं भुगतान करने के मामले में जांच रिपोर्ट के आधार जिला मजिस्ट्रेट दिव्या मित्तल ने ग्राम प्रधान का पावर सीज कर दिया है। उन्होंने मामले की जांच जिला विकास अधिकारी को सौंपते हुए 15 दिन में जांच आख्या प्रस्तुत करने का निर्देश दिया है। लार विकासखंड के क्षेत्र प्रमुख पंचायत प्रमुख द्वारा 6 मार्च को ग्राम पंचायत के ग्राम प्रधान द्वारा केयरटेकर का लगभग ढाई वर्ष से मानदेय भुगतान नहीं किये जाने की शिकायत की थी। मामले में सहायक जिला पंचायत राज अधिकारी की जांच के बाद ग्राम प्रधान और सचिव को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया था। जांच में पाया गया कि वर्ष 2020-21 में 3 लाख 8 हजार 393 रुपये की लागत से सामुदायिक शौचालय का निर्माण का भुगतान किया...