गोपालगंज, मई 27 -- बरौली के बघेजी गांव में हुई थी महिलाओं से बदसलूकी और मारपीट घटना के बाद पुलिस ने तीन आरोपियों को किया गिरफ्तार बरौली, एक संवाददाता। प्रखंड की बघेजी पंचायत स्थित बघेजी गांव में सोमवार सुबह मटकोर के दौरान महिलाओं से की गई अशोभनीय हरकत और मारपीट की घटना को लेकर बरौली पुलिस ने 13 लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है। इनमें से तीन आरोपितों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। थानाध्यक्ष संदीप कुमार ने बताया कि शेष आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है। घटना के बाद गांव में तनाव की स्थिति उत्पन्न हो गई थी, लेकिन पुलिस के हस्तक्षेप से माहौल को शांत कराया गया। ज्ञात हो कि सोमवार को बघेजी गांव में एक मटकोर कार्यक्रम के दौरान कुछ स्थानीय युवकों ने महिलाओं के साथ अभद्रता की। जब ग्रामीणों ने इसका वि...