बगहा, सितम्बर 22 -- बेतिया । मझौलिया के बरवा वार्ड नं. सात में खाना खाकर टहल रहे सुलद्दीन मियां (72) की मौत संदिग्ध परिस्थिति में हो गयी। घटना शनिवार की रात नौ बजे की है। सुलद्दीन मियां का शव घर के पास एक गड्ढे से बरामद हुआ है। मझौलिया थानाध्यक्ष अवनिश कुमार ने बताया कि प्रथम दृष्टया सुलद्दीन मियां की मौत बीमारी के कारण हुई है। ग्रामीणों की सूचना पर शव को कब्जे में ले पोस्टमार्टम कराया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट से मृत्यु के कारणों का पता चलेगा। मृतक के छोटा भाई भोला मियां ने बताया कि सुलद्दीन मियां रात में खाना खाकर टहल रहे थे। उसी दौरान वे गड्ढे में गिर गए। मौके पर ही उनकी मौत हो गयी थी। उनके तीन पुत्र है। जिसमें असलम मियां मुंबई में तथा दो बेटे नजरे आलम व बब्लू मियां सउदी अरब में काम करते है। घर पर सिर्फ महिलाएं थी। उसी दौरान घटना की ...