मुरादाबाद, दिसम्बर 24 -- मुरादाबाद। मझोला थाना क्षेत्र में पारिवारिक विवाद के चलते दो अलग-अलग स्थानों पर युवकों द्वारा आत्महत्या कर ली गई। दोनों ही मामलों में घरेलू कलह को आत्महत्या की वजह माना जा रहा है। पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच की जा रही है। पहली घटना थाना मझोला क्षेत्र के मोहल्ला पीर का बाजार की है। यहां कासिम अपने परिवार से अलग अपनी पत्नी और बच्चों के साथ दूसरे मकान में रहता था, जबकि उसके पिता अली हुसैन अपने बेटे आरिफ व अन्य परिवार के साथ दूसरे मकान में रहते थे। पुलिस के अनुसार चार दिन पहले कासिम का अपनी पत्नी से विवाद हो गया था, जिसके बाद पत्नी बच्चों को लेकर मायके चली गई। पत्नी और बच्चों के जाने से कासिम मानसिक रूप से परेशान चल रहा था। बीते मंगलवार की रात किसी समय उसने घर के बरामदे में फ...