बाराबंकी, जनवरी 14 -- रामसनेहीघाट। शासन द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में सामाजिक आयोजनों को सुलभ और व्यवस्थित बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल की गई है। पायलेट प्रोजेक्ट के तहत दरियाबाद विधानसभा क्षेत्र के मझेला गांव में पंचायत उत्सव भवन के निर्माण के निर्देश जारी किए गए हैं। इस भवन के बनने से ग्रामीणों को शादी-विवाह, तिलक, मुंडन, जन्मदिन, सामाजिक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों के आयोजन के लिए अपने गांव में ही सुविधाजनक स्थान उपलब्ध हो सकेगा। पंचायती राज निदेशक अमित कुमार सिंह ने इस संबंध में प्रदेश के सभी जिलाधिकारियों को पत्र भेजकर निर्देशित किया है कि प्रत्येक जनपद की एक विधानसभा क्षेत्र की एक ग्राम पंचायत में पंचायत उत्सव भवन का निर्माण कराया जाना प्रस्तावित है। इसके लिए शीघ्र ही विस्तृत परियोजना रिपोर्ट (डीपीआर) तैयार कर शासन को भेजी जाए।...