गढ़वा, अगस्त 26 -- मझिआंव, प्रतिनिधि। लंबे इंतजार के बाद प्रखंड को यूरिया खाद का आवंटन कर दिया गया। मंगलवार को तीन दुकानदारों को 550 बैग दिया गया। उनमें दो दुकानदारों को 200-200 बैग और एक दुकानदार को 150 बैग यूरिया खाद मिला। प्रखंड में खाद पहुंचने की सूचना मिलते ही लेने के लिए किसानों की भीड़ उमड़ पड़ी। भीड़ नियंत्रित करने के लिए पुलिस को भी मशक्कत करनी पड़ी। मालूम हो कि मंगलवार को ही हिन्दुस्तान के अंक में यूरिया खाद की आपूर्ति जल्द सुनिश्चित करे विभाग शीर्षक से खबर प्रकाशित हुई थ। किसानों की अत्यधिक भीड़ होने के कारण कुछ देर के लिए अफरा तफरी मच गई। मझिआंव बाजार क्षेत्र के मेहता बीज भंडार, मेसर्स जितेंद्र बीज भंडार और सचिन खाद बीज भंडार को यूरिया दिया गया है। उक्त दुकानों पर पहुंची किसानों की भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पुलिस को भी मोर्...